देवास केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत देवास से कर रहे हैं। श्री सिंधिया के आगमन को लेकर देवास में खासी तैयारियां की गई हैं। सिंधिया समर्थक हरीश देवलिया और हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी की टीम स्वागत की तैयारियों में जुटी है।

श्री सिंधिया इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा प्रातः 11ः00 बजे क्षिप्रा से देवास जिले की सीमा में प्रवेश करेंगे व 11ः30 पर इंडस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क का अवलोकन करेंगे तत्पश्चात् 11ः45 पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार श्री राजकुमार चंदन जी से उनके निवास पर भेंट करेंगे, 12ः15 पर नव श्रंगारित जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, 12ः30 पर भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे, तत्पश्चात् दोपहर 1ः00 बजे भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के माध्यम से पत्रकार साथियों से चर्चा करेंगे। उसके बाद दोपहर 2ः00 बजे माता टेकरी पर दर्शन, 2ः30 पर शास्त्रीय संगीत गायिका सुश्री कपालिनी कोमकली जी के निवास पर उनसे भेंट करेंगे एवं 3ः00 बजे आनंद भुवन पैलेस पर भोजन कर 3ः30 पर शाजापुर के लिये प्रस्थान करेंगे।