जवाहर चौक में जनसभा को संबोंधित किया
देवास। जनसभा को संबोधित करने देवास आई, स्मृति ईरानी कांग्रेस पर जमकर बरसीं। वे देवास के जवाहर चौक में भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आई थीं। अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंची श्रीमती ईरानी ने स्थानीय स्तर पर हुए विकासकार्य के साथ शिवराज सरकार की योजनाओं को भी गिनाया, वहीं कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का पिटारा लेकर घूम रही है।

अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी के पास अपनी पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता नही है, इसलिए उन्हें पैसे देकर दूसरे इलाको से किराए पर लोग लाकर प्रचार करवाना पड़ रहा है। जनता जनार्दन को सोचने पर विवश कर रही है, जो कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओ में ही पार्टी के प्रति निष्ठा का संचार नही कर पा रही है, वो कांग्रेस पार्टी आपका आशीर्वाद क्या खाक पा सकेगी।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने यह बात देवास के जवाहरचौक में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए हुए कही। श्रीमती ईरानी ने कहा कि लोकतंत्र में विकास का परचम लहराने वाला नागरिक जिस निष्ठा के साथ आज यहां सभा में उपस्थित है, ये उसका सबूत है कि देवास विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार की विजय निश्चित है। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्रीमती ईरानी का स्वागत मंच पर उपस्थित विधानसभा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार, विक्रमसिंह पवार, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, महापौर सुभाष शर्मा, मदनलाल कहार आदि ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। जनसभा में शहर के विभिन्न वार्डो से बड़ी संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति एकत्रित हुई। ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
श्रीमती ईरानी ने कहा कि देवास में कांग्रेस के खेमे का एक पोस्टर मैंने देखा, जिसमें भाजपा उम्मीदवार गायत्रीराजे पवार पर कटाक्ष किया, इस बारे में मैने वाहन चालक से कहा कि कांग्रेस ने कटाक्ष करने से पहले क्या अपनी गिरहबान में झाककर देखा, क्योंकि अगर गिरहबान में झॉका होता तो कही न कहीं गिरहबान में ज्योतिर्रादित्य सिंधिया को पाया होता, उन्होंने समस्त मतदाताओं से 28 नवंबर को मतदान के लिए अपने घर से निकलने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करने का अनुरोध किया।