इंदौर। सांवेर के जेतपुरा गांव में रिश्तो को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां दूल्हे ने सगी बहन के साथ मिलकर खुद की शादी मे आयी भाभी की आबरू लूट ली । इस मामले में सांवेर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है । आरोपी और उसकी मददगार बहन दोनों अब जेल में है।
सांवेर पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल पिता जुगल की शादी 16 जुलाई को थी आरोपी की शादी में फरियादी 10 दिनों पहले शादी के काम काज करने आ गयी थी जो कि आरोपी के बुआ की बहु है । आरोपी अनिल की शादी की तैयारी को लेकर घर के अन्य सदस्य बाहर चले गए तब घर पर आरोपी अनिल और उसकी बहन नीरू थे . नीरू ने फरियादी को दूसरे कमरे में साथ लेकर गई जहां पहले से ही अनिल मौजूद था और शराब पी रहा था और पीछे से नीरू ने फरियादी का हाथ पकड़ा और अनिल ने उसके साथ जबरदस्ती की। अनिल की बहन नीरू का घर भी जैतपुरा में ही है अगले दिन नीरू फरियादी को लेकर उसके घर चले गई और वहां भी अनिल उसके घर पर पहले से ही मौजूद था और नीरू ने कमरे में धक्का देकर दरवाजा लगा दिया और फिर बलात्कार किया । आरोपी अनिल ने फरियादी के साथ बलात्कार कर धमकी दी कि किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूंगा । इस मामले में सांवेर पुलिस ने आरोपी दूल्हे अनिल पिता जुगल सरगरा और उसकी सगी बहन नीरू पति राजू सरगरा के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जहां उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
