वाहन चेकिंग के दौरान इंदौर-नेमावर रोड पर पकड़े गए…
कालापाठा से खरीदकर इंदौर में बेंचते थे रिवाल्वर, पिस्टल
देवास। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रास्तों में जगह-जगह हो रही चेकिंग के दौरान कई अवैध कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है। इंदौर-नेमावर रोड पर चेकिंग के दौरान इंदौर के दो कुख्यात बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपी आधा दर्जन से अधिक पिस्टल व रिवाल्वर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7 पिस्टल, दो रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस एवं पल्सर मोटर जब्त की है।

देवास पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने बताया कि इंदौर-नेमावर रोड पर करोंदिया फाटे के नजदीक चल रही पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक नंबर MP09-QU-7931 पर सवार दो युवकों को चेक किया गया तो एक ने कमर में रिवाल्वर खोंस रखी थी। तलासी लेने पर दूसरे के झोले में रखी रिवाल्वर और पिस्टल पाई गई।
पूछताछ में पता चला की आरोपी राहुल पिता इंद्रपाल निवासी इंदौर तथा प्रमोद पिता कुंजीलाल मीणा दोनों इंदौर के निवासी है और कालापाठा से अवैध हथियार खरीदकर इंदौर में बेंचते है। पुलिस के मुताबिक ये दोनों आरोपी अपने साथी लोकेंद्र उर्फ लोकु बाबा के साथ मिलकर अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करते है। इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में ग्राहक तलाशकर उन्हें बेंच देते है।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों के घर पर भी हथियार रखे होने की बात कबूल की। उसके बाद पुलिस ने आरोपी राहुल और प्रमोद दोनों के घर से एक पिस्टल और एक रिवाल्वर जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने इन आरोपियों से कुल 7 पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 6 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त करने में सफलता पाई है।
बताया गया है की आरोपी प्रमोद मीणा इंदौर के बहुचर्चित विष्णु काले हत्याकांड में शामिल रहा है। इसी वर्ष इंदौर हीरानगर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी की गई है।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न करने के उद्देश्य से उज्जैन IG के आदेश पर देवास SP अनुराग शर्मा, ASP अनिल पाटीदार व नीरज चौरसिया द्वारा बागली SDOP अनिलसिंह राठौर के नेतृत्व में बागली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की इस कार्रवाई में बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान, SI संतोष बाघेला, महेश करते, ASI शकील कुरैशी, आर. जावेद, संतोष, अनिल पांडे, शंकर, नर्मदाप्रसाद, रवि, दीपक, रोहित और सैनिक किशोर की सराहनीय भूमिका रही।