देवास जिले में 3 मई तक लगाया जाएगा सम्पूर्ण लाकडॉउन…
देवास विधायक गायत्रीराजे पवार का बयान – संशोधित आदेश जल्दी होगा जारी…
सी एम शिवराज के साथ हुई वीसी के बाद कही सम्पूर्ण लाकडाउन की बात….

देवास। कोरोनावायरस के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए अब देवास जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा। यह संपूर्ण लॉकडाउन फिलहाल 3 मई तक रहेगा। यह निर्णय आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ देवास जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया गया। देवास विधायक गायत्री राजे पवार इस बात की जानकारी देते हुए कहां है कि कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए संपूर्ण लाकडाउन बेहद जरूरी हो गया है।
आपको बता दें देवास में करीब 1 महीने से लॉकडाउन तो चल रहा है किंतु तमाम तरह की छूट दी गई है। जिसके तहत प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक पूरा बाजार खुला रहने की छूट दी गई है जिसके चलते इन 3 घंटों में बाजार में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ती है जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है। वैसे भी देवास में रोजाना लगभग 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं। कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जरूरी है सोशल डिस्टेंस का पालन कराना इसके लिए आज मुख्यमंत्री के साथ हुइ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद देवास में आज से आगामी 3 मई तक संपूर्ण लॉक डाउन का निर्णय लिया गया है। आज हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी विधायक गायत्री राजे पवार भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।