7 साल पहले अपह्रत हुई 3 बालिकाओं को पुलिस ने परिजनों मिलवाया…

मामले के तार जुड़े राजस्थान और महाराष्ट्र से जुड़े…
19 आरोपियों में से 3 आरोपी गिरफ्तार….
पुलिस अधीक्षक एसपी शिवदयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा….

Rai Singh Sendhav

देवास पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश करने में सफलता पाई है जिसमें 7 साल पहले तीन बालिकाओं को अगवा कर उन्हें राजस्थान और महाराष्ट्र में बेच दिया गया था। महिला अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा गुमशुदा महिलाओं की तलाश की फाइलें एक बार फिर खुली तो यह सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने 7 साल पहले अगवा की गई 3 युवतियों को महाराष्ट्र और राजस्थान से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। अपनी बिछड़ी बालिकाओं से मिलकर परिवार प्रफुल्लित हो उठा।

दरअसल मामला 7 साल पुराना है जब देवास जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र के मुंडलादागी से गायब हुई तीन बालिकाओं के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। तभी से मामला ठंडे बस्ते में था। लेकिन राज्य शासन द्वारा महिला अपराधों पर नियंत्रण और गुमशुदा बालिकाओं की तलाश के निर्देश के चलते एक बार पुरानी फाइलें फिर खुली। देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिव दयाल सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित कर बालिकाओं की तलाश करने का जिम्मा दिया गया। पुलिस की विशेष टीम को कड़ी मशक्कत के बाद सफलता हाथ लगी और पुलिस ने महाराष्ट्र तथा राजस्थान से बालिकाओं को छुड़वाया और उनके परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है इनमें से तीन आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं शेष आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
इस मामले में एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 में यह बालिकाएं अपह्रत हुई थी उस समय इनकी उम्र बहुत कम थी इसलिए बालिकाएं यह भी नहीं जानती थी कि वह किस प्रदेश के किस जिले की रहने वाली हैं। हालाकी देवास पुलिस 2014 से ही इन्हें तलाशने में मशक्कत कर रही थी लेकिन अब जाकर सफलता हाथ लगी है। इस मामले में 19 आरोपी बनाए गए हैं जिनमें से 3 की गिरफ्तारी हो चुकी है।

टाइम्स एमपी के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-
https://youtube.com/channel/UC_YdIh72AxTHI_KNN4UWDKw

टाइम्स एमपी की वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें-
http://localhost/time2023/

टाइम्स एमपी के फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए क्लिक करें- follow@
https://www.facebook.com/timesmp

टाइम्स एमपी को टि्वटर पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- follow@
https://twitter.com/times_mp

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks