देवास। जिले में फिर कोरोना का संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोनावायरस का संक्रमण तेज फैलते नजर आ रहा है। आज जिले में 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह भी मात्र 279 जांच सैंपल में से। इस तरह अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3103 पर पहुंच गई है, वही वर्तमान में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 92 पर पहुंच गया है। आज पॉजिटिव निकले 18 मरीजों में 9 तो सिर्फ विजयगंज मंडी क्षेत्र के हैं। शहर में ना तो लोग फेस मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। प्रशासन ने पिछले दिनों से कुछ सख्त रवैया अपनाया है कल शाम बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने खुद समझाइश देते हुए मास्क लगाए थे और साथ ही हिदायत दी है कि अब बिना मास्क घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

– आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 3103
– जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्टीव मरीजो की संख्या- 92
– अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मृत्यु संख्या- 27
कोरोना पाजिटिव केसेस
1 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 25 वर्ष
2 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 25 वर्ष
3 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 36 वर्ष
4 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 22 वर्ष
5 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 24 वर्ष
6 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
7 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
8 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
9 पताः-विजयागंज मण्डीं, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
10 पताः-सुराखेडां, देवास ,पुरूष 19 वर्ष
11 पताः-पैडी बरोठां, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
12 पताः-खुडेलबुर्जुग, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
13 पताः-बावलिया, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
14 पताः-बारोली, देवास ,पुरूष 18 वर्ष
15 पताः-नेवरी बरोठा, देवास ,पुरूष 20 वर्ष
16 पताः-चैबाराधीरा, देवास ,महिला 38 वर्ष
17 पताः-मोहमदखेडा देवास ,पुरूष 65 वर्ष
18 पताः-गोरवा देवास ,पुरूष 20 वर्ष