ऑपरेशन माफिया के तहत कांग्रेस नेता शिवा चौधरी का मकान जमींदोज किया

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं शिवा चौधरी
प्रशासन ने दिया अवैध निर्माण, अवैध कब्जा और गुंडा अभियान का हवाला…
केदारेश्वर मंदिर की दुकानों और पीछे ग्राउंड से कब्जा हटाया…
हैबत राव मार्ग जूनियर राजवाड़े के सामने पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई…
करीब आधा दर्जन जेसीबी मशीन और भारी पुलिस बल नगर निगम अमले के साथ पहुंचा…
एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, सीएसपी विवेक सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर किरण शर्मा सहित शहर के सभी थाना प्रभारी मौके पर मौजूद….
शिवा चौधरी के पुत्र दीपक चौधरी (पूर्व पार्षद) ने इस कार्रवाई के पीछे भाजपा का हाथ बताया…

Rai Singh Sendhav
\"\"

देवास। ऑपरेशन माफिया के तहत पुलिस प्रशासन आज देवास में बड़ी कार्रवाई की। हैबत राव मार्ग जूनियर राजवाड़े के सामने स्थित  शिवा चौधरी के मकान को  तोड़ने पुलिस, प्रशासन और नगर निगम का अमला करीब आधा दर्जन जेसीबी के साथ पहुंचा। घर के समीप स्थित केदारेश्वर मंदिर की दुकानों से कब्जा हटाया गया। उसके बाद शिवा चौधरी के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने गुंडा अभियान, अवैध निर्माण और अवैध कब्जा का हवाला दिया। शिवा चौधरी के वकील श्री विपट और शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी कार्रवाई रुकवाने वहां पहुंचे लेकिन अधिकारियों के आगे किसी की नहीं चली और देखते ही देखते मकान को जमींदोज कर दिया गया।

दरअसल पिछले दिनों इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया दिखाते हुए कहा था कि अब कोई भी अब्बु, डब्बू, छब्बू नहीं बचेगा। माफियाओं के विरुद्ध पूरे प्रदेश में कार्रवाई जारी रहेगी। उसके बाद आज देवास में यह बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। सीएसपी विवेक सिंह ने शिवा चौधरी पर पुराने करीब एक दर्जन केस का हवाला देते हुए कहा कि कार्रवाई गुंडा अभियान के तहत है। वही एसडीएम प्रदीप सोनी ने कहा कि उक्त जमीन नजूल की है। इनके पास भवन निर्माण की भी कोई वैध परमिशन नहीं है। साथ ही केदारेश्वर मंदिर की जमीन और दुकानों पर बेजा कब्जा किया गया था जिसे हटाया गया है। और अवैध दोमंजिला भवन निर्माण को तोड़ा जा रहा है।

आपको बता दें शिवा चौधरी कांग्रेस से पूर्व पार्षद रह चुके हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेश के महासचिव है साथ ही इनके पुत्र दीपक चौधरी भी पूर्व पार्षद रह चुके हैं। अब दीपक चौधरी की पत्नी महापौर पद की दावेदारी भी कर रही हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के दौरान शिवा चौधरी के पुत्र एवं पूर्व पार्षद दीपक चौधरी कुछ कागज लेकर आए और मीडिया के सामने बोले की उनके पास विधिवत रजिस्ट्री है। तहसील न्यायालय से उन्हें नोटिस मिला था जिसका भी आज जवाब देकर आए हैं, और इधर प्रशासन ने यह कार्रवाई कर दी जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने हाई कोर्ट जाने की बात भी कही है। वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने इस कार्रवाई को द्वेषता पूर्ण बताते हुए कहा की आज ही आदेश पारित किया और आज ही तोड़ने जा पहुंचे कम से कम संबंधित को कुछ समय तो दिया जाना चाहिए था।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks