देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र के सम्यक विहार की घटना…
बालगढ़ निवासी योगेश पटेल उर्फ मामू की चाकू से गोदकर हत्या…
मामले में आरोपी अतुल पिता मुकेश को पुलिस ने लिया हिरासत में…
आरोपी ने ले रखे थे एक लाख रुपए उधार…


देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र के सम्यक विहार कॉलोनी में सोमवार की रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक बालगढ़ निवासी योगेश पटेल उर्फ मामू पिता बंसीलाल की हत्या पैसे के लेनदेन के चलते की गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना सोमवार की रात की है। बताया गया है कि बालगढ़ निवासी योगेश पटेल उर्फ मामू से कबीट नगर निवासी अतुल कितना मुकेश ने एक लाख रुपए उधारी पर लिए थे। सोमवार की रात जब योगेश ने अतुल से अपने रुपयों की मांग की तो आरोपी अतुल गुस्से से आगबबूला हो उठे और ताबड़तोड़ चाकू से योगेश पर वार कर दिया। इस घटना में योगेश पटेल उर्फ मामू की मौत हो गई। योगेश की मौत की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में भीड़ लग गई और काफी हंगामा मच गया। सीएसपी विवेक सिंह कोतवाली टीआई उमराव सिंह सहित भारी पुलिस बल लगाया गया। सीएसपी ने आक्रोशित फरियादी पक्ष को समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा। घटना की सूचना मिलने पर हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी भी अस्पताल पहुंचे उन्होंने मृतक के परिजनों से चर्चा की और पुलिस अधिकारियों से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की बात कही। वारदात के कुछ समय बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अतुल पिता मुकेश को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।