आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया….।
आरोपियों के कब्जे से लूटी गई आधा दर्जन चैन एवं मंगलसूत्र बरामद….।
दो बाइक ,एक मोबाइल सहित लगभग 7 लाख रूपये का माल बरामद….।
पकड़े गए आरोपियों के नाम संजय चौकसे और रोहित उर्फ बारीक यादव निवासी इंदौर…।
आरोपियों ने खरगोन, इंदौर, धार, खण्डवा, रतलाम के अलावा भी अन्य जिलों में वारदातें करना कबूल किया….।


देवास। देवास पुलिस ने चैन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो चैन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी इंदौर के है, इनके कब्जे से दो बाइक ,एक मोबाइल सहित लगभग 7 लाख रूपये का माल बरामद किया है। आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है। मामले का खुलासा आज देवास पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारवार्ता में किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जा रहा है, आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की पुलिस को उम्मीद है।

देवास शहर की कई कालोनियों में पिछले दिनों में चैन स्नेचिंग की वारदातों की संख्या में तेजी आई थी। इसे लेकर देवास SP डॉ. शिव दयाल सिंह के निर्देश पर कोतवाली और सिविल लाइन थाना प्रभारी उमराव सिंह और संजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चैन स्नेचिंग की वारदातों को ट्रेस करने का जिम्मा दिया गया। उसके बाद शहर के जिन जिन इलाकों में चैन स्नेचिंग की वारदातें हुई उन इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले गए। जिससे पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे और पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को लगाकर आरोपी संजय चौकसे और रोहित उर्फ बारीक यादव निवासी इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। आरोपियों ने पूछताछ में देवास सहित खरगोन, इंदौर, धार, खण्डवा, रतलाम के अलावा भी अन्य जिलों में वारदातें करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन चैन एवं मंगलसूत्र, दो बाइक, एक मोबाइल सहित लगभग 7 लाख रूपये का माल बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में सफलता अर्जित करनेवाली टीम को 10 हजार रुपए के नकद इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है।