दीपावली के महापर्व पर रांगोली बना कर दिया स्वच्छ्ता का संदेश…
ख्यात माताजी टेकरी के सीढ़ी द्वार पर स्थित एक दुकान के सामने बनाई रांगोली…
देवास। नगर निगम देवास द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ्ता अभियान का असर अब आम नागरिको में दिखने लगा है। नगर निगम के प्रयास और निगम की सहयोगी संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेस की टीम द्वारा रोजाना डोर टू डोर जाकर शहर वासियों को अपने आसपास स्वच्छ्ता रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही उन्हें आगामी 4 जनवरी 2019 से प्रारम्भ होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी भी दी जा रही है।

स्वच्छ्ता का असर कुछ इस तरह छाया है कि देवास में विख्यात माँ तुलजा भवानी मन्दिर के सीढ़ी मार्ग पर शुभ आइसक्रीम की दुकान पर उन्होंने रांगोली बना कर आने वाले ग्राहकों को स्वच्छ्ता का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने दर्शाया की शहर में कई स्थानों पर जुड़वा डस्टबिन रखे हुए है नागरिक उनका उपयोग जरूर करे और अपने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखे। वार्ड क्रमांक 2 आवास नगर में रहने वाले रहवासी आशीष जाधव ने भी अपने घर पर स्वच्छ्ता पर आधारित रांगोली बनाई जिसके माध्यम से वार्ड वासियो को स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया। रांगोली में उन्होंने दर्शाया की हमारे प्रयास से हम हमारे शहर को स्वच्छ्ता की अच्छी सौगात दे सकते है। हमारा प्रयास बने स्वच्छ देवास अब जन जन में स्वच्छ्ता की ज्योत जगी है।