देवास। देवास जिले में कोरोना की गति पिछले तीन-चार दिनों से थोड़ी धीमी हुई है। रोजाना 3 दर्जन के आसपास पहुंचने वाला आंकड़ा अब डेढ़ दर्जन के नीचे आ गया है। आज देवास जिले में 15 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज 348 सैंपल की रिपोर्ट आई है। अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1713 हो गई है, वही जिले के अस्पतालों में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 210 है। देवास में अब तक कुल 1480 मरीज कोरोना से जंग जीतकर (स्वस्थ होकर) घर लौट चुके हैं। बात रविवार की करें तो 21 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी हुई है।
आज देवास के शिव शक्ति नगर, न्यू रामनगर एन एक्स, निमाड़ नगर, राधागंज, राजाराम नगर, मोती बंगला, बैंक नोट प्रेस कॉलोनी, न्यू मुखर्जी नगर, शांति पुरा और संजय नगर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 का संक्रमण देवास के साथ जिले में भी कम हुआ है। आज देवास जिले के पोलाय, रंधन खेड़ी और पाड़लिया में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है।
आज के पॉजिटिव केसेस
1 पताः-पोलाय जागीर ,देवास ,महिला ,उम्र 28 वर्ष
2 पताः-न्यू रामनगर एनएक्स विकासनगर ,देवास ,महिला ,उम्र 73 वर्ष
3 पताः-रंधनखेडी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 19 वर्ष
4 पताः-निमाड नगर इटावा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 18 वर्ष
5 पताः-राधागंज,देवास ,पुरूष ,उम्र 21 वर्ष
6 पताः-राजाराम नगर,देवास ,पुरूष ,उम्र 60 वर्ष
7 पताः-शिवशक्ति नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
8 पताः-मोति बंगला ,देवास ,महिला ,उम्र 25 वर्ष
9 पताः-बीएनपी कालोनी ,देवास ,पुरूष ,उम्र 33 वर्ष
10 पताः-इडब्ल्युएस न्यू मुखर्जी नगर ,देवास ,महिला ,उम्र 47 वर्ष
11 पताः-राधागंज,देवास ,पुरूष ,उम्र 44 वर्ष
12 पताः-शांतिपुरा,देवास ,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
13 पताः-संजय नगर ,देवास ,पुरूष ,उम्र 46 वर्ष
14 पताः-पाडल्या,देवास ,पुरूष ,उम्र 46 वर्ष
15 पताः-पाडल्या,देवास ,पुरूष ,उम्र 58 वर्ष
