सोनकच्छ क्षेत्र से आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में पहुंचे वर्मा
ख्यात माता चामुंडा और माता तुलजा भवानी को मत्था टेक की रैली की शुरुआत…
सयाजी द्वार से शुरू हुई रैली…
देवास। जिले के सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सज्जनसिंह वर्मा ने प्रसिद्ध माता टेकरी पहुंचकर मां चामुण्डा एवं मां तुलजा भवानी की पूजा-अर्चना की। उसके बाद सयाजीद्वार से सज्जनसिंह वर्मा ने कार्यकताओं के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामाकंन दाखिल किया। रैली में सोनकच्छ क्षेत्र से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

नामांकन दाखिल कर लौटे सज्जन वर्मा ने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ के आदेश पर चुनाव लड़ रहे है। वहीं कहा कि 100 प्रतिशत जीत को लेकर आश्वस्त हूं। सोनकच्छ की जनता का स्नेह आज भी है। मेरा सभी गांवों जीवंत संपर्क है। वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का किसान और सोनकच्छ विधानसभा का किसान बुरी स्थिति में जीवनयापन कर रहा है। शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि हर किसान का कर्जा माफ करूंगा। लेकिन कर्जा माफ नहीं किया। फसल का दुगना मूल्य देने कि बात कही थी, दुगना मूल्य तो क्या आधा मूल्य भी किसान को नहीं मिल रहा है। अब हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बिजली बिल आधा करेंगे। किसान की फसल का मंडी में नकद भुगतान होगा। किसान का बेटा अगर गांव में उघोग स्थापित करना चाहता है तो जितनी राशि चाहिए उतनी शुन्य ब्याज पर दिया जायेगा।