आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 423
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1180
कोरोना से मौत-19
एक्टिव मरीज- 188
अब तक स्वस्थ मरीज- 973

देवास। देवास में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन पैर पसारता ही जा रहा है। आज फिर देवास जिले में कोरोना ने कहर बरपाया। देवास जिले में 29 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आज देवास शहर की करीब एक दर्जन कालोनियों में कोरोना ने कहर बरपाया। देवास के साकेत नगर, बंगाली कॉलोनी, आवास नगर, ईदुखां कॉलोनी, राजाराम नगर, अग्रवाल नगर, सनसिटी- वन, विकास नगर, बीएनपी कालोनी और न्यू देवास तथा मेंडकीचक में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।
देवास जिले का सोनकच्छ क्षेत्र और सन्नोड अब कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है दोनों ही जगह 5 – 5 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा भौंरासा, सुकल्या और राजोदा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
