आज प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 207
अब तक कुल कोरोना संक्रमित -1049
कोरोना से मौत-19
एक्टिव मरीज- 166
अब तक स्वस्थ मरीज- 864

देवास। देवास में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। आज देवास जिले में 20 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पाए गए इन 20 संक्रमित मरीजों में आधे से अधिक देवास शहर की विभिन्न कालोनियों के हैं जबकि शेष बचे पॉजिटिव मरीज जिले के ग्रामीण अंचल से हैं। रोजाना डेढ़ दो दर्जन मरीज सामने आ रहे हैं , यह सिलसिला पिछले करीब 3 सप्ताह से सतत जारी है।
आज आज शहर के शांतिपुरा, तारानी कॉलोनी, बावड़िया, सीआईएसएफ बैरक बीएनपी, उत्तम नगर, विजय नगर, शिवराज नगर, कॉलानी बाग, गणेशपुरी और महावीर नगर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कन्नौद, नेवरी फाटा, सोनकच्छ, खातेगांव, सिरोलिया, बरोठा, देहरिया, सतवास और घटय्या में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। देखिए अधिकृत रिपोर्ट।
आज की रिपोर्ट मे पाजिटिव केसेस –
