देवास। देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी की कोविड-19 की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद सोलंकी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने स्वयं को पूरी तरह स्वस्थ बताते हुए संपर्क में आए लोगों से जांच कराने
का आग्रह किया है। उनकी पत्नी और सात साल के बेटे की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। नोडल अधिकारी डॉ.एसएस मालवीय ने बताया कि पत्नी और सात साल के बेटे की पॉजिटिव रिपोर्ट बाद में आई तब तक सांसद भोपाल के लिए निकल चुके थे।
