विधायक बोले – खूब खेलो खूब पढ़ो आगे बढ़ो

सोनकच्छ (sandeep gupta)। आज स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन सिंह वर्मा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण पर पहूंचे। आपको बता दें कि नगर के युवा खिलाड़ियों के लिए इस स्कूल ग्राउंड पर ओपन जिम के साथ हाई माक्स की सौगात क्षेत्र के विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने विगत दिनों में दी थी। जिसके बाद यहां कई खिलाड़ी व बच्चे नित्य व्यायाम करने पहुंचते हैं। इधर आज सुबह 11:00 बजे विधायक वर्मा उत्कृष्ट विद्यालय खेल परिसर पहुंचे और समस्त शिक्षकों व उपस्थितों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों से रूबरू हुए। इस दौरान स्कूल प्राचार्य सतीश चंद्र तिवारी, शिक्षक राजेंद्र गौतम के अतिरिक्त देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, ग्रामीण किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक कप्तान, विधायक प्रतिनिधि (नप) सुरेंद्र सिंह गौतम, भुरु पठान, नवनीत गुप्ता, तनवीर सिंह छाबड़ा, नगर अध्यक्ष देवेंद्र जोशी, योगेश यादव, मोहम्मद शोएब खान, अजहर पठान, योगेश जयसवाल, पिंटू यादव, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित थे।
खूब खेलो खूब पढ़ो आगे बढ़ो
इस दौरान खिलाड़ियों को कबड्डी मेट, वॉलीबॉल व फुटबॉल का वितरण करते हुए विधायक वॉलीबॉल क्लब व कालीसिंध फुटबॉल क्लब के साथ कबड्डी खिलाड़ियों से रूबरू हुए और कहा कि खूब खेलो खूब पढ़ो और आगे बढ़ो।

कोच की बताई समस्या पर तत्काल वर्मा की पहल –
इस दौरान स्थानीय वॉलीबॉल क्लब सोनकच्छ के कोच आनंद राव गांगुर्डे ने विधायक वर्मा से शाम होते ही स्कूल ग्राउंड शराबियों से गुलजार होने की बात कहते हुये, स्कूल ग्राउंड में नशा पुरी तरह वर्जित कर, ग्राउंड पर सुरक्षा रखने की बात कहीं गई। जिसके बाद विधायक वर्मा द्वारा तुरंत ही मौके से थाना प्रभारी सोनकच्छ को मोबाइल पर उक्त संदर्भ में सूचना देते हुए कहा गया कि यहां बच्चे वॉक करते हैं, खेलते हैं। शाम को यहां शराबियों का जमावड़ा लगने की शिकायतें मिलती है। आगे विधायक वर्मा ने नित्य स्कूल ग्राउंड पर गश्त कराने की बात कहते हुये, शराबियों पर रोक लगाने की बात कही।