रानापुर। बुधवार को अयोध्या मे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास समारोह के साथ व तय समयानुसार नगर के राणा तालाब किनारे ऐतिहासिक प्राचीन बड़ा शंकर मंदिर पर लगभग 75 फूट ऊचे शिखर का शिला पूजन विधिवत पूजा अर्चना के बाद संम्पन्न हुआ । जिसमे समिति के सदस्य उपस्थित थे। ज्ञात रहे शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग 6 माह से चल रहा है।


नगर के राणा तालाब किनारे बड़ा शिव मंदिर का इस समय निर्माण कार्य चलकर जीर्णोद्धार के लिए राजस्थान सागवाड़ा के कारीगर देवेंद्र भाई व नितिन भाई को संपूर्ण निर्माण के लिए सर्वानुमति से अधिकृत किया। व इस शिव मंदिर के संपूर्ण माल मटेरियल एवं संपूर्ण मजदूरी बाबत रुपए एक करोड़ 1 लाख 51 हजार रुपए मैं संपूर्ण काम सोपा। शिखर निर्माण की अवधि 15 माह की अवधि में पूर्ण करने के लिए कहा गया। इस अवसर पर छगनलाल प्रजापत, जमनालाल सोनी, पंकज पडियार, जयंतीलाल सोनी, कृष्णा हरसोला, नारायण राठोर, रमेश सोनी, रमेश गोस्वामी, कैलाश अरोडा, सुभाष पंचाल कमलेश चिचाणी आदि अनेक लोग उपस्थित थे।