अयोध्या। अयोध्या (ayodhya) में राम मंदिर (RamMandir) निर्माण को लेकर करीब 492 साल का इंतजार आज खत्म हो रहा है। अयोध्या में आज राम मंदिर के लिए भूमि पूजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( PM Narendrmodi) भूमि पूजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या आए हैं। PM मोदी सुनहरे कुर्ते और सफेद धोती में अयोध्या पहुंचे हैं, जहां वह राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। महंत नृत्यगोपाल दास 40 किलो की चांदी से बने शिला लेकर भूमि पूजन स्थल पर आए हैं, जिसे नींव में रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलाल के दर्शन किए, जिसके बाद भूमि पूजन शुरू हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन किया और आरती भी उतारी। दर्शन करने के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। हनुमानगढ़ी में गद्दी नशीन महंत रमेश दास ने प्रधानमंत्री को मुकुट व पगड़ी पहनाई केसरिया रामनामी साफा भी ओढ़ाया। इसके बाद राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भूमि पूजन के कार्यक्रम की शुरुआत की। भूमि पूजन स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती मौजूद हैं।
