बागली, (सोमेश उपाध्याय)। देवास जिले के बागली पुलिस थाने में एक अजीब वाक्या सामने आया। बागली पुलिस थाने पर 14 वर्षीय बालक सुमित पिता दौलत फरियादी बन टीआई शैलजा भदौरिया से बोला मेरी रिपोर्ट लिख लो।
दरअसल बागली के माली मोहल्ले में रहने वाला बच्चा लाकडाउन में सब्जी की दुकान लगाता है। बच्चे से सब्जी लेने के बाद पैसे न देने के बाद एक शख्स से शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी।


उसके बाद मासूम उदास बच्चा थाने पहुचा। बच्चे से पूरा वाक्या सुनने के बाद थाना प्रभारी शैलजा भदौरिया ने आरोपी को थाने बुला कर समझाइश दी। टीआई भदौरिया ने बच्चे के साहस औऱ हिम्मत की प्रसंशा कर उसे उपहार स्वरूप नई टीशर्ट भेट की व आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चा पुलिस की कार्यवाही से इतना प्रभावित हुआ कि उसने बढ़े होकर पुलिस अफसर बनने की इच्छा प्रकट की।