बरझाई पंचायत भवन, गौशाला एवं केशव घाट का भी निरीक्षण किया

बागली (सोमेश उपाध्याय)। रेवा भागिरती देशी गाय गौशाला रामगढ़ बड़वाह के महंत स्वामी श्री हरि ओमानन्दजी महाराज मंगलवार को नगर बागली के एक दिवसीय दौरे पर पहुचे। इस दौरान स्वामी श्री हरिओमानन्दजी महाराज नगर के समाजसेवी शम्भूसिहं उदावत के निवास पर पहुचे, जहाँ पर मंहत जी का शम्भूसिहं उदावत, जयदीप सिंह उदावत परिवार द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। इसके पश्चात महंत स्वामी श्री हरिओमानन्दजी महाराज नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जटाशंकर पहुचे, जहा पर उन्होंने सर्वप्रथम भगवान जटाशंकर जी के दर्शन किए एवं इसके बाद वही पर बनी गौशाला का निरीक्षण भी किया। इसके बाद श्री मंहत स्वामीजी नगर बागली के वाग्योग चेतना आश्रम के पं.रामाधार द्विवेदी से मिलकर गौरक्षा के सबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। तथा इसके बाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र राठौर के निवास पर पहुचे, जहा श्री मंहत स्वामीजी का राठौर परिवार द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। वही इसके बाद श्री मंहत स्वामीजी पुंजापूरा मार्ग स्तिथ ग्राम पंचायत बरझाई पहुचे, वह पर सरपंच पवन राठौर, सचिव परशराम अलावा, सह सचिव नवीन तंवर, राहुल राठौर द्वारा स्वामी जी का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया। इसके बाद श्री मंहत स्वामीजी द्वारा पंचायत भवन, केशव घाट, कोटरा किला, गौशाला आदि का निरिक्षण किया। तथा इस दौरान मंहत जी ने अपने उद्बोधन में बताया इतनी कम उम्र में सरपंच पवन राठौर द्वारा पंचायत भवन, गौशाला, केशव घाट निर्माण जैसे प्रशसनीय कार्य कार्य किए है यह बहुत ही गर्व की बात है और यह एक चमत्कारी कार्य भी है। सरपंच द्वारा यह कार्य करना जरूर ही पूर्व में सरपंच के पिता द्वारा किए गए पुण्यो का ही फल हो सकता है। इस दौरान मंहत श्री स्वामी हरिओमानन्दजी महाराज के साथ राधेश्याम यादव इंदौर, शम्भूसिहं उदावत, डॉ रामचन्द्र राठौर, पवन राठौर, अरविंद व्यास, राहुल राठौर आदि सहित पंचायत के ग्रामीणजन भी उपस्तिथ थे। अंत में सरपंच पवन राठौर द्वारा आगामी दिनों में होने वाले गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में पधारने किए आमंत्रित किया गया, जिसे मंहत जी ने सहज रूप से स्वीकार किया।