नीमच। महानिदेशक/संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश श्री पुरूषोत्तम शर्मा, (आई.पी.एस.) के गो-ग्रीन अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर में न्याय दिवस के अवसर पर जिला अभियोजन की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीशगण शामिल हुए। इस दौरान न्यायालय परिसर में कई प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसमें फलदार, छायादार व फूल देने वाले पौधे भी लगाये गये। लगाये गये पौधों में नीम, सीताफल, जामून, आम, आंवला, गुलाब, चमेली आदि भिन्न-भिन्न प्रकार के पौधे थें।


पौधारोपण में न्यायाधीशों ने भाग लिया –
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हृदेश श्रीवास्तव, अपर सत्र न्यायाधीशगण श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, श्री जसवंत सिंह यादव, श्री अजय सिंह ठाकुर, श्री विवेक कुमार रघुवंशी, श्री संजय कुमार जैन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री विवेकानंद त्रिवेदी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सदाशिव दाॅगौडे़, श्री एम.ए. देहलवी, श्री नरेन्द्र कुमार भण्डारी, श्री महेश कुमारी त्रिपाठी, श्रीमती सुषमा त्रिपाठी, सुश्री रीना शर्मा, सुश्री परमिला राॅय, सुश्री स्वाति कौशल उपस्थित थे।
अभियोजन अधिकारियों ने भाग लिया –
जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन श्री जगदीश चौहान, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीगण श्री विवेक सोमानी, श्री चंद्रकांत नाफड़े, श्री रितेश कुमार सोमपुरा, श्री आकाश यादव, श्री विपिन मण्डलोई, श्री अरविन्द सिंह, श्रीमती कीर्ति चाफेकर एवं कर्मचारीगण श्रीमती मधुकांता बैस, मो. साजिद कुरैशी, श्री सुनील चावला, श्री गजेन्द्र सिंह धाकड़, श्री राजेन्द्र देवड़ा उपस्थित थे।
इसके अलावा लोक अभियोजक श्री मनीष जोशी एवं बार काउंसिल अध्यक्ष श्री सुनील जोशी ने भी उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया गया।