देखे अधिकृत सूची किसे मिला कौन सा विभाग
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद अंततः शिवराज सरकार में बनाए गए मंत्रियों को विभागों का वितरण कर दिया गया। मंत्रिमंडल के हाल ही में हुए गठन के 11 दिन विभागों का बंटवारा कर दिया। मंत्रियों के विभागों के बंटवारा को लेकर रविवार दिनभर प्रक्रिया चलती रही हालांकि, लिस्ट सोमवार सुबह ही आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन समेत ऐसे विभाग रखे हैं, जो किसी अन्य मंत्री के पास नहीं हैं।
वहीं गृह मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे नरोत्तम मिश्रा के पास अब सिर्फ गृह विभाग की होगा और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी को दी गई है।




