डॉ आरके सक्सेना जिला चिकित्सालय में पदस्थ
देवास। मध्य प्रदेश शासन के संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा देवास जिले के CMHO डॉक्टर आरके सक्सेना को देवास के जिला चिकित्सालय में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह इंदौर के पीसी सेठी चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर एमपी शर्मा को देवास जिले का प्रभारी CMHO बनाया गया है। जिसके आज आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें की डॉ सक्सेना पिछले कुछ दिनों से अस्वास्थ्य है एवं उपचार हेतु बाहर गए हुए हैं।
