सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर सोनकच्छ तहसील में कोविड-19 से संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए। सोनकच्छ के समीपस्थ ग्राम पटाड़िया नजदीक गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई। वहीं बीते दिनों समीपस्थ ग्राम सांवेर के संक्रमित 26 वर्षीय युवक की फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री में 03 वर्षीय बालक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई। साथ ही फौजदार कॉलोनी सोनकच्छ के एक 18 वर्षीय युवक में कोविड -19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई। इधर जानकारी मिलने पर राजस्व, नप व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तीनों ही संक्रमितों को कुछ देर बाद देवास उपचार के लिए भेजा जाना है। इधर प्रशासन द्वारा मौको पर पहुंचकर कंटेनमेंट एरिया तैयार करने के साथ फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार की जाना है।
बीती 29 जून को सोनकच्छ के सांवेर नागझिरी कॉलेज रोड पर 26 वर्षीय युवक के संक्रमित पाए जाने के बाद आज के 03 संक्रमितों को मिलाकर फिलहाल सोनकच्छ तहसील में कोविड-19 से संक्रमण के चार मामले एक्टिव हैं।
