शाजापुर। कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में एक पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को जेल भेजा गया है।
जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार घटना 29 जून 2020 को रात्री करीब 8 बजे की है। जब पीडिता अपने घर के आंगन में बैठी थी। उसके माता पिता घर के पीछे वाले कमरे में थे। उस समय आरोपी एकदम से आया और पीडिता को खींचकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में कालापीपल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर में पेश किया था जहां से उसे जेल भेजा गया है।
