सोनकच्छ। बुधवार करीब रात 8 बजे ग्राम अभयपुर में एक युुुवक कॉपर के तार से फांसी लगाकर लटका पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेंद्र पिता बाबूलाल सेंधव उम्र 35 वर्ष बुधवार शाम 4 बजे घर से निकला था। जिसके बाद तीन-चार घंटों से घर नहीं पहुंचने पर भाई अरविंद नरेंद्र को खोजते हुए खेत पर पहुंचा। जहां अरविंद ने नरेंद्र को फांसी पर लटका पाया। घटना के बाद गुरुवार सुबह पीएम के पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया। चर्चाएं हैं कि दो बार सोयाबीन फसल बोने एवं प्याज का भाव न आने से नरेंद्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
