एक देवास के कुबेरनगर और दूसरा सोनकच्छ के ग्राम सांवेर में निकला कोरोना पॉजिटिव

पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल टीम ने अमलतास अस्पताल में कराया भर्ती…
देवास। देवास जिले में covid-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर देवास में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आज शहर के कुबेर नगर में रहने वाला एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया। यह युवक बैंक नोट प्रेस में ठेकेदारी पर काम करता है। इसके अलावा एक युवक सोनकच्छ क्षेत्र के ग्राम सांवेर का रहने वाला है जिसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
आज आई सैंपल रिपोर्ट में देवास के कुबेर नगर में पाए गए कोरोना संक्रमित युवक को जिला अस्पताल की मेडिकल टीम ने अमलतास अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है। उसके घर के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट किया गया और उसके परिवार के चार सदस्यों को बालगढ़ स्थित क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया है। यहां यह बताना जरूरी है की इस युवक का पता स्वास्थ्य विभाग के पास नगरनिगम कॉलोनी दर्ज होने के चलते इसे तलाशने में मेडिकल टीम को काफी मशक्कत करना पड़ी।
देवास में कोरोना संक्रमित मरीज जिस गति से बढ़ रहे हैं, उसी गति से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। देवास में आज कुल 14 मरीज जो कोरोना संक्रमित थे वे स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इनमें अमलतास अस्पताल से 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वही एक मरीज जिला अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटा है। इनमें अधिकांश बैंक नोट प्रेस के हैं।
