सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। कुछ दिनों की राहत के बाद सोमवार को सोनकच्छ के समीपस्थ ग्राम सांवेर में नागझिरी पर 26 वर्षीय युवक में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई। जानकारी के बाद से ही तहसीलदार जी एस पटेल स्वास्थ्य विभाग,नप व जप के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कंटेंटमेंट एरिया तैयार किया। जानकारी मिलते ही इधर ग्राम पंचायत के सरपंच पप्पी यादव भी मौके पर पहुंचे। मौके पर उपस्थित तहसीलदार जी एस पटेल ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि सुबह 9:00 बजे संक्रमित को उपचार हेतु देवास भेज दिया गया है। फिलहाल फर्स्ट कांटेक्ट हिस्ट्री व सेकंड कांटेक्ट हिस्ट्री बनाने में अधिकारी कर्मचारी लगे हैं। आपको बता दें कि अभी तक सोनकच्छ तहसील से लगभग 350 सैंपलिंग की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत 11 लोगों में कोविड 19 के संक्रमण की पुष्टि पाई गई थी। जो उपचार के बाद पूर्णत: स्वस्थ होकर लौट चुके है। इधर कुछ दिनों की राहत के बाद फिर से ग्राम सांवेर में नागझिरी पर एक नया एक्टिव केस मिला है।
