दोनों की तलाश जारी,
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। शनिवार रविवार की मध्य रात्रि में एक महिला व एक पुरुष महू नदी की पुलिया से रास्ता पार करते समय नदी में बह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर तराना से गांव गोला जा रहे थे। इसी दौरान गांव सकतली से 3 किलोमीटर दूर और आमलाताज के समीप नदी पर बनी छोटी और संकीर्ण पुलिया को पार करते समय एक महिला व पुरुष नदी में बह गए। क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश से पुलिया के ऊपर से तेज बहाव से पानी निकल रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात्रि में करीब 10 -11 बजे के आसपास तुलसीराम, ज्योति बाई के साथ एक अन्य व्यक्ति बाइक चालक पुलिया पार करते हुए ग्राम गोला जाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान पुलिया पर पानी के तेज बहाव के चलते रास्ता पार करते समय तुलसीराम व ज्योति बाई पानी में बह गए। जबकि साथ में एक अन्य व्यक्ति बाईक चालक को बचा लिया गया। बीती रात्रि में ही करीब 11 बजे सोनकच्छ पुलिस को इस घटनाक्रम की जानकारी लगी। जिसके बाद से मौके पर पुलिस द्वारा दोनों की तलाश जारी है।


लंबे समय से की जा रही है यहां पुल बनाने की मांग
आपको बता दें अमला ताज के समीप स्थित महू नदी पर स्थित यह पुलिया संकीर्ण होकर जर्जर अवस्था में है। इसे लेकर करीब 2 वर्षों से यहां बड़ा पुल बनाए जाने की मांग क्षेत्र वासियों द्वारा की जा रही है। आज भी इसे लेकर क्षेत्रवासियों ने फिर मामला उठाया। लोगों का कहना है कि अगर इस पुलिया का अच्छे से निर्माण हो गया होता तो इस तरह की घटनाएं यहां नहीं होती।