‘किल कोरोना’ अभियान 1 जुलाई से, अभियान का हिस्सा बनें, कोरोना से बचें और बचायें

देवास।  कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत जिले में ‘किल कोरोना’ अभियान एक जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जायेगा। इस अभियान हेतु दल का गठन किया गया है, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, पुरूष, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सुपरवाइजर के संयुक्त दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार, मलेरिया, डेंगू आदि की जांच की जायेगी और लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्र पर रैफर किया जायेगा।

Rai Singh Sendhav

यह जानकारी  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा  उज्जैन संभाग आयुक्त आनंद शर्मा  को दी गई। श्री शर्मा यहां  समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से शुरू होने वाले “किल-कोरोना अभियान” तहत देवास जिले में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का अभियान चलाया जाए। देवास जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए आवश्यक है कि सब मिलकर अपना योगदान दे। डोर-टू-डोर विस्तृत सर्वे के माध्यम से संदिग्ध रोगी की पहचान कर उपचार किया जाए। “किल-कोरोना अभियान” के साथ-साथ वर्षा जनित बीमारियों का भी सर्वे करे।
कमिश्नर श्री शर्मा “किल-कोरोना अभियान” के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे तब बताया गया कि देवास जिले में अभी तक 213 पॉजिटिव केस पाए गए हैं जिनमें से 172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में अभी 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज शेष है। देवास जिले में अब तक 6698 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 6290 मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। देवास जिले का रिकवरी रेट 80.75 प्रतिशत है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks