चार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े…
7 पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो कट्टे जब्त..
क्राइम ब्रांच, बरोठा और नाहर दरवाजा थाने की संयुक्त कार्रवाई…
SP अंशुमानसिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा…

देवास। क्राइम ब्रांच ने हथियारों के चार सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इन आरोपियों से पिस्टल, रिवाल्वर और कट्टे का बड़ा जखीरा जब्त किया है। जब्त किए गए हथियारों में 10 फायर आर्म्स और 9 जिंदा कारतूस बताए गए है।
देवास क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में बैठे हुए ये वही चारों आरोपी हैं, जिनको पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने के मामले में पकड़ा है । आरोपियों के नाम मनोज, हरिनारायण, अरशद व दीपक बताए गए है। जिन्हें पुलिस ने देवास के नाहर दरवाजा और बरोठा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 32 बोर की 7 पिस्टल , 1 रिवाल्वर , 315 बोर का कट्टा , 12 बोर का एक कट्टा , 9 राउंड सहित कुल 10 फायर आर्म्स व 9 राउंड जब्त किये है ।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए देवास SP अंशुमान सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, कि पकड़े गए 4 आरोपियों में से 3 आरोपियों के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र और कोतवाली पुलिस थाने में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी खुलासा होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के तार उत्तरप्रदेश की बॉर्डर के इलाकों से जुड़े होने की बात भी सामने आई है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है। SP अंशुमान सिंह ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को 10 हजार के नकद रिवॉर्ड की घोषणा की है।