मंगलवार दोपहर सड़क हादसे में हुई मौत

देवास/ सोनकच्छ(संदीप गुप्ता)। खरगोन विभाग प्रचारक 36 वर्षीय अजय पाटीदार के पार्थिव शरीर गृह गांव आमलाताज में मंगलवार शाम को पंचतत्व में विलीन हो गया। मंगलवार दोपहर प्रचारक अजय पाटीदार अपने एक अन्य साथी मानस उपाध्याय उम्र 29 वर्ष खरगोन के साथ बाइक से भोंरासा से आष्टा जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर सेमली बारी के करीब अचानक से गाय के सामने आ जाने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और मौके पर ही प्रचारक पाटीदार की मौत हो गई एवं अन्य साथी मानस उपाध्याय को घायल अवस्था में उपचार के लिए आष्टा ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के आला नेताओं सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पाटीदार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पाटीदार देवास नगर के प्रचारक का दायित्व निभाने के बाद आगर जिले के प्रचारक रहे जिसके बाद फिलहाल खरगोन जिले में विभाग प्रचारक थे। विगत पिछले 15 वर्षों से पाटीदार संघ में प्रचारक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

हाईवे पर हो गए कई हादसे –
इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों ने सरकार से रोड पर घूम रहे आवारा मवेशियों की ओर विशेष रुप से ध्यान एकत्रित करने की अपील की है। आए दिन इंदौर भोपाल स्टेट हाईवे पर आवारा मवेशियों से टक्कर के चलते कई हादसे सामने आ रहे हैं। इन हादसों में बेजुबान जानवर के साथ साथ कई इंसानो की जीवन लीला समाप्त हो गई है। क्षेत्रवासियों ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से अपील की है कि इस गंभीर समस्या का निदान शीघ्र से शीघ्र कराया जावे।