सम्पर्क में आने वाले 11 लोगो को किया क्वारेंन्टाईन
देवास। रविवार की सुबह फिर हाटपिपलिया में एक कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आई जिससे नगर वासी दहशत में आ गये। जानकारी लेने पर पता चला कि स्थानीय परिवार में फरीदाबाद (दिल्ली) से विवाह कर 17 जून को हाटपीपल्या आयी दुल्हन का बुधवार को ही सैंपल लिया गया था। इसके साथ नगर के करीब 49 सैंपल जांच के लिये भिजवाये गये थे। शेष 48 सैंपल की जांच नेगेटिव आई। मंगलवार की रात नगर की इन्दौर में उपचाररत महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उसके बाद बुधवार को उनके सम्पर्क मे आने वाले 22 लोगो को स्थानीय बालिका छात्रावास स्थित क्वारेंटाईन सेन्टर में रखा गया था जिनके सैंपल भी जांच के लिये भिजवाये गये थे। उन सभी के सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके कारण रविवार को उन्हे क्वारेंटाईन सेन्टर से मुक्त कर दिया गया है। उधर दुल्हन की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने पर दूल्हे के परिवार के 11 लोगो को हाटपिपलिया के क्वारेंटाईन सेन्टर में रखा गया है। वार्ड नम्बर 8 में स्थित घर की गली को सील कर दिया गया है तथा क्षैत्र को कंटेनमेंन्ट क्षैत्र घोषित कर सैनिटाईजेशन का कार्य किया जाकर दवाईयो का छिडकाव नगर परिषद की ओर से किया जा रहा है। मेडिकल ऑफिसर डाॅ. जीवन यादव ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव नवविवाहिता इन्दौर में है उन्हे वही भर्ती किया गया है तथा उनके पति सहित 4 लोगो को इन्दौर में क्वारेंटाईन किया गया है। नवविवाहित दुल्हन व उसका परिवार चारो द्वारकापुरी इंदौर के निवासी है।

टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें