देवास जिले की आज आई 146 रिपोर्ट, इनमे से 141 नेगेटिव
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -184
अब तक देवास में हुई मौत -10
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 116
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 58
678 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। covid-19 के संक्रमण से देवास शहर को तो पिछले 2 दिनों से राहत है लेकिन जिले के ग्रामीण अंचल में रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। आज आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट मैं देवास जिले में फिर 3 नए मरीज सामने आए हैं, जिनमें टोंक खुर्द के ग्रामीण अंचल की दो महिलाएं और खातेगांव के ग्रामीण अंचल का एक युवक शामिल है।
आपको बता दें आज आई पॉजिटिव रिपोर्ट में टोंक खुर्द क्षेत्र के रंधन खेड़ी कि एक 28 वर्षीय महिला और भूतिया के पास भयागांव की 38 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसी तरह खातेगांव क्षेत्र के पिपलिया नानकर में रहने वाला एक 17 वर्षीय युवक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 184 पर पहुंच गई है इनमें से 10 की मौत हो चुकी है जबकि 116 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 58 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज के नए पॉजिटिव प्रकरण का विवरण-
01-पता- रंदनखेड़ी टोंकखुर्द, जिला देवास-F-28 वर्ष
02-पता- भयागांव टोंकखुर्द , जिला देवास-F-38 वर्ष
03-पता- पिपलिया नानकर खातेगांव , जिला देवास-M-17 वर्ष
ताजा खबरों से रहे अपडेट
टाइम्स एमपी के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यह लिंक क्लिक करें-
https://chat.whatsapp.com/DPurwwjU2imHFKxcdvW4Lv
