सिस्टम की लापरवाही से कई लोग परेशान
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)। बीते सप्ताह नगर के वार्ड क्रमांक 5 में पूर्व पार्षद की पत्नी के कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि पाई गई थी। जिसके बाद परिवार के 7 सदस्यों के सैंपल बीते शनिवार को भेजे गए थे। लेकिन आज गुरुवार को खबर लिखे जाने तक सातो सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं पार्षद पत्नी के संक्रमण की खबर के बाद प्रशासन द्वारा कंटेंटमेंट एरिया तैयार किया गया था। 6 दिनों तक जांच रिपोर्ट न आने से कंटेनमेंट एरिया के रहवासी सहित संक्रमित के परिजन भी अब मानसिक रूप से चिंतित होने लगे हैं। इसके विपरीत ही नगर के लक्ष्मीबाई मार्ग में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि के बाद शनिवार को परिजनो सैंपल लिये गये थे। जिनकी रिपोर्ट बीते सोमवार को ही आ गई थी।

47 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी –
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार तक 47 सैंपलो की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जिसके बाद आगे की स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी। इन्हीं से 47 सैंपल में 7 सैंपल वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद के परिजन के है।
हार्ड कॉपी में मिस ! –
बीते 6 दिनों से वार्ड क्रमांक 5 के पूर्व पार्षद के परिजनों के सैंपल की अभी तक रिपोर्ट नहीं आने पर चर्चा चल रही है कि सैंपल तो आगे तक पहुंच गए लेकिन समय पर हार्ड कॉपी नहीं पहुंच पाई थी। बताया जाता है कि हार्ड कॉपी पर ही सैंपल के कोड अंकित रहते हैं। वहीं इन सैंपलों कि रिपोर्ट नहीं आने पर कंटेंटमेंट एरिया के निवासियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है। अभी तक तो सैंपल भी डीएक्टिवेट हो चुके होंगे प्रशासन को गंभीरता दिखाते हुए दूसरी बार सैंपल लेकर तुरंत जांच कराना चाहिए।
6 एक्टिव केस –
फिलहाल कोविड-19 से संक्रमण के क्षेत्र में 6 एक्टिव केस है। जिसके अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 के 5 संक्रमित व वार्ड क्रमांक 5 का 1 संक्रमित का उपचार जारी है।

सिस्टम की दोहरी नीति –
सोनकच्छ क्षेत्र से कल नप, जप एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों के कोविड-19 की पुष्टि हेतु सैंपल लिए गए थे। अभी तक जब भी आम लोगों के प्रशासन द्वारा सैंपल लिए गए हैं। तब उन्हें संक्रमण चैन को रोकने हेतु तुरंत ही क्वारंटाइन किया गया है। लेकिन कल शासकीय कर्मचारी व अधिकारियों के सैंपल के बाद भी कई कर्मचारी खुलेआम घूमते दिखाई दिए। जिसे लेकर नगर में चर्चा चलती रही की सारे नियम कायदे कानून आम जनता के लिए ही है। दूसरों को सतर्कता का पाठ पढ़ाने वाला प्रशासन अब नियमों की अवहेलना करने वाले अपने ही नुमाइंदों के प्रति आंखें मूंद बैठा है।
नप सीएमओ ने लिया बीएमओ को आड़े हाथ –
बुधवार को नगर परिषद के कर्मचारियों के भी कोविड-19 की पुष्टि के लिए सैंपल लिए गए थे। बताया जा रहा है कि जिसके बाद गुरुवार को नप सीएमओ केएन चौहान ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर बीएमओ आदर्श ननेरिया को आड़े हाथों लेकर कहा कि आपको नगर परिषद के कर्मचारियों के सैंपल लेने से पहले मुझसे चर्चा करनी चाहिए थी। कई कर्मचारियों की सैंपलिंग हो चुकी है। अब मैं इन्हें क्वारंटाइन कर दूंगा तो काम कौन करेगा। आपको रोटेशन में दो-दो कर्मचारियों के सैंपल लेना थे।
आज रात तक वार्ड क्रमांक 5 के सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ जाएगी।
आर.के सक्सेना
सीएचएमओ