आज देवास जिले में एक नया पॉजिटिव मिला
आज कुल रिपोर्ट आई 80, इनमें 75 निगेटिव…
पैथोलॉजी से रिजेक्ट हुई रिपोर्ट 02
2 मरीजों की रिपीट सैंपल रिपोर्ट आई नेगेटिव
288 सैंपल रिपोर्ट आना शेष…

देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आज देवास जिले के लिए खबर राहत भरी है। आज समूचे जिले में सिर्फ एक युवक पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव आया मरीज खातेगांव क्षेत्र के हॉटस्पॉट बन चुके गुजरगांव का है। खबर राहत भरी इसलिए भी कि आज देवास के अमलतास में भर्ती दो पॉजिटिव मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों मरीजों की छुट्टी की जा सकती है। इन मरीजों में एक कार्तिक नगर की युवती और एक मिर्जा बाखल का 35 वर्षीय युवक है, जो कोरोनावायरस से जंग जीतकर घर लौटने वाले हैं।
आज कोरोनावायरस संक्रमण के 1 पॉजिटिव मरीज आने के बाद देवास जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 146 पर पहुंच गई है इनमें से 9 की मौत हो चुकी है जबकि 83 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 54 एक्टिव मरीज अभी उपचाररत हैं।
आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में न्यू पॉजिटिव प्रकरण की जानकारी:-
01-पता- गुजरगांव, खातेगांव, जिला देवास-M-22 वर्ष
आज की स्थिति
देवास में अबतक कुल पॉजिटिव मरीज -146
अब तक देवास में हुई मौत -9
अब तक स्वस्थ हुए मरीज – 83
वर्तमान में एक्टिव मरीज- 54
