नगर निगम और प्रशासन की टीम ने अवैध मांस जप्त कर की चालानी कार्रवाई
₹6000 का ठोका जुर्माना, तौलकांटा भी जब्त…

देवास। बस स्टैंड के समीप नई आबादी क्षेत्र में अवैध रूप से मांस बेच रहे एक मांस विक्रेता पर नगर निगम और प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध मांस जब्त कर ₹6000 का जुर्माना ठोका है।

आपको बता दें शहर के एबी रोड से लगी बस स्टैंड के समीप नई आबादी कंजर मोहल्ला में अलीम पिता रमजान अवैध रूप से मांस की बिक्री कर रहा था। सूचना मिलने पर तहसीलदार पूनम तोमर और नगरनिगम के स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर अपने अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जहां अवैध रूप से मांस बेच रहे अलीम पिता रमजान पर ₹6000 का जुर्माना लगाया है। साथ ही तौल कांटा व अन्य सामग्री जप्त की है।