
मामला बालगढ़ स्थित वेयरहाउस का…
उपज की तुलाई छोटे कॉल कांटे से होती देख भड़के किसान…
दो दो दिन तक लाइन में लगकर करना पड़ रहा है उपज बिक्री का इंतजार…
प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश पर माने किसान…
बड़े तौल कांटे की व्यवस्था के आश्वासन पर किसानों ने मानी बात…
एसडीएम भी पहुंचे मौके पर और किसानों से जानी समस्याएं…


देवास। एसएमएस के माध्यम से किसानों को उनकी उपज लेकर बालगढ़ स्थित वेयर हाऊस पर बुला तो लिया मगर उनकी उपज लेकर किसान यहां पर उनकी उपज तुलने का इंतजार कर रहे है। यहां पर छोटे तोल कांटे से उपज तोली जा रही है, जिसके कारण यहां आए किसानों को परेशान हो रहे हैं। इसी के चलते आज बालगढ़ उपार्जन केंद्र पर किसानों ने हंगामा कर दिया। बात यहीं नहीं थमी किसान सड़क पर आ गए और चक्का जाम भी कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश पर किसान शांत हुए। बाद में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसानों से बात की।

जिले भर के किसान अपनी उपज लेकर सायलो केंद्र व अनाज मंडी में जा रहे है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं दी जा रही है। जिस पर कृषक उपज को लेकर पहुंच रहे है। वही पिछले दिनों से सायलो केंद्र, अनाज मंडी में उपज रखने के लिए स्थान भर चुके है।

जिस पर अधिकारियों ने कृषकों को बालगढ़ स्थित वेयर हाउस में उपज लेकर बुला लिया है। लेकिन यहां पर उपज तोलने से लेकर खाली करने तक के लिए बारदान की व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहां पर छोटे तोल कांटे से ही उपज तोली जा रही है। इस बात की सूचना मिलते ही क्षेत्र के पूर्व पार्षद भाजपा नेता अर्जुन चौधरी उनके समर्थकों के साथ पहुंचे जहां अव्यवस्थाओं का आलम देख नाराज हुए। वही कई किसानों ने सड़क पर ट्रेक्टर खड़े कर दिए और चक्काजाम करने लगे। इस बीच नायब तहसीलदार पूनम तौमर, राजश्री ठाकुर व अन्य अधिकारी भी यहाँ पहुंचे उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि आज से पटवारी व अन्य कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई जा रही है, जिससे जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा। जिसके बाद मामला शांत हुआ था।