बरोठा थानाक्षेत्र के ग्राम मोरुखेड़ी की घटना..
देवास। जिले के बरोठा थानाक्षेत्र के ग्राम मोरुखेड़ी में करंट लगने से एक किसान की मोइट हो गई। किसान को उस समय करंट लगा जब वे खेत पर काम कर रहे थे। घटना रविवार की सुबह की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद आज खेत पर काम कर रहे ग्राम मोरुखेड़ी के किसान तेजकरण पिता अम्बाराम उम्र 47 को अचानक करंट लग गया। जिससे तेजकरण की मौत हो गई। शव को देवास के जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ से पोस्टमार्टम के बाद शव उनके गांव ले जाया गया है।