भोजन वितरण व्यवस्था का लिया जायजा

विधिक साक्षरता सेवा समिति तहसील अध्यक्ष ने निरीक्षण कर किया भोजन पैकेट का वितरण एवं श्री मारुतिनन्दन रामायण मण्डल की प्रशंसा।
सोनकच्छ (संदीप गुप्ता)।  कोविड-19 एक गंभीर समस्या को लेकर लाग डाउन के इस कठिन समय में भी किया जा रहा है भोजन  सेवा का योगदान श्री मारुति नंदन रामायण मंडल द्वारा प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर भंडारा कराया जाता है इस वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन  के चलते दान दाताओ से विचार विमर्श कर मंडल सदस्यो द्वारा भंडारे को विराम न कर दान दाताओ के सहयोग से एकत्रित की गई। राशि व सामग्री जुटाकर जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक प्रशासन के नियमों का  पालन करते हुए, समय अवधि मे निर्धन परिवारो को भोजन पैकेट के माध्यम से वितरण करने का निर्णय लिया इसी तारम्य मे बुधवार को न्याय विधिक साक्षरता सेवा समिति तहसील सोनकच्छ के अध्यक्ष  ओपी रघुवंशी ने श्री मारुति नंदन रामायण मंडल की भोजन सेवा का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान संक्रमण की रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को शारीरिक दूरी का पालन संक्रमण की रोकथाम  के संबंध में  दिशा निर्देश दिए इसी दौरान एडवोकेट सत्यनारायण लाठी एवं  रघुवंशी द्वारा मंडल  सदस्यो के साथ भोजन पेकेट वितरण मे कृतार्थ भूमिका निभाई समय-समय भोजन व्यवस्था का निरीक्षण सोनकच्छ अनुविभाग अधिकारियों एसडीएम अंकिता जैन , तहसीलदार जी एस पटेल , राजभानसिंह कुशवाह  नायब तहसीलदार , एस डी ओपी  व थाना प्रभारी उपेंद्र छारी द्वारा किया जा रहा है एवं अधिकारियों द्वारा मण्डल के सदस्यों को संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान रखते हुए मुँह ढकने के लिए गमछे देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि लॉक डाउन के चलते हनुमान जयंती से अभी तक जरूरतमंदों को श्री मारुति नंदन रामायण मंडल द्वारा 800 से 1000 तक भोजन पैकेट वितरण किए जा रहे हैं विकट परिस्थिति में मंडल सदस्य दूर-दराज से भोजन सामग्री संग्रह कर रहे हैं। जानकारी अनुसार श्री मारुति नंदन रामायण मंडल  विभिन्न प्रकार की सब्जियों के साथ हलवा दाल बाफले पनीर, सूजी,  बेसन चक्की खीर पुरी, आम रस पूड़ी सब्जी जैसे पोस्टिक व्यंजन  बनवा रहे हैं

Rai Singh Sendhav
\"\"
कार्यक्षेत्र में कोरोना के संक्रमण के बचाव को लेकर सुझाव देते हुए विधिक साक्षरता सेवा समिति के अध्यक्ष ओपी रघुवंशी।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks