देवास। देवास में कोरोना का संक्रमण फैलता ही जा रहा है। रोजाना ही नए नए मरीज सामने आ रहे हैं। आज फिर जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण की तीन रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। आज आई पॉजिटिव रिपोर्ट में एक बिहारीगंज एक माताजी टेकरी रोड और एक टोंक कला का मरीज शामिल है। इस तरह देवास में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 58 पर पहुंच गया है।
आज आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में
काजल पिता किशोर 10 वर्ष निवासी बिहारीगंज, प्रेम बाई, 60 वर्ष निवासी टोंककला, और अन्नपूर्णा पति रामचंद्र, 82 वर्ष निवासी माताजी टेकरी रोड शामिल है।
