पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध हत्या के मामले में प्रकरण किया दर्ज।

सोनकच्छ ( संदीप गुप्ता)। शासकीय मदिरा दुकान खुलते ही अब रुझान आने लगे है। जिसका ताजा उदाहरण सोनकच्छ तहसील के ग्राम मऊ में देखने को मिला है। जिसमे पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने मर्ग और बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया है, आरोपी फिलहाल फरार है।
पुलिस के अनुसार मृतका सावत्रा बाई और आरोपित पति फूल सिंह वर्तमान निवासी ग्राम मऊ के बीच गुरुवार रात को आपस मे विवाद हो गया, झगड़ा खत्म होने के बाद दोनो जंगल में चले गए। दोनो के बीच जंगल मे फिर से झगड़ा हुआ, और आरोपित फूलसिंह ने अपनी पत्नी के सर पर और सीने पर लगातार हमला किया, जिससे महिला की मौत हो गई। ईधर रातभर से गायब काका और काकी को ढूंढने उनका भतीजा एवं परिवार के अन्य सदस्य जंगल की ओर गए। भतीजे अजय पिता सृजन सिंह के अनुसार लाश जंगल मे एक मुरम के ढेर पर मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा थाना प्रभारी उपेंद्र छारी, एसआई नरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा। शव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनकच्छ लाया गया। शव का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने स्वजनों के बयान लिए जिसके आधार पर पुलिस ने शुक्रवार रात को आरोपित फूलसिंह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है, जानकारी के मुताबिक में मृतक महिला की सांस ने अपने बेटे द्वारा हत्या की बात कही है। जिसमे उसने बताया कि हत्या के बाद फूलसिंह ने बताया कि उसने उसकी पत्नी को मार दिया है। इसके साथ ही परिवार के अन्य लोगो के बीबी बयान लिए गए है। जिसके आधार पर प्रकारांदर्ज किया गया है।

सर और पेट पर वार करने से हुई मृत्यु
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक महिला की सर पर और छाती एवं पेट पर लगातार मुक्के से या फिर अन्य किसी वस्तु से वार किया गया है। जिससे महिला की मृत्यु होना बताई जा रही है।