विधायक गायत्रीराजे पवार समर्थकों के साथ पहुंची एसपी ऑफिस..
एसपी कृष्णावेणी देसावतु से मुलाकात कर हादसे के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की…
जिम्मेदारों पर बालश्रमिकों से काम लिए जाने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की…
सीवरेज कम्पनी के साथ ही निगम आयुक्त को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए की उचित कार्रवाई की मांग…
मिट्टी धंसने से 2 मजदूर हुए थे घायल और एक की हुई थी मौत…
रविवार को देवास में हुए सीवरेज हादसे का मामला-
देवास। पिछले दिनों देवास के वार्ड क्रमांक 22 दुर्गा नगर में सीवरेज के खोदे गए गड्ढे में 3 श्रमिक मिट्टी धंसने से दब गए थे। इनमें से दो मजदूरों को निकाल लिया गया था जबकि तीसरे की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर है। आज देवास विधायक गायत्री राजे पंवार पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु से मिली और डीजीपी के नाम ज्ञापन देकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीवरेज कम्पनी के साथ ही निगम आयुक्त को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया।
आपको बता दें रविवार को देवास के दुर्गा नगर में खोदे गए सीवरेज पाइप लाइन के गड्ढे में काम कर रहे तीन मजदूर दब गए थे। इनमें से एक की मौत हो गई थी और निकाले गए दोनों मजदूर नाबालिक बताए जा रहे हैं। इसी के चलते आज देवास विधायक गायत्री राजे पवार अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने एसपी कृष्णावेणी देसावतु से मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। विधायक द्वारा बीजेपी के नाम दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया है की क्योंकि नगरनिगम की परिषद भंग हो चुकी है। सीवरेज योजना की निर्माण एजेंसी नगर पालिक निगम देवास है। ऐसे में इस घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी नगरनिगम कमिश्नर संजना जैन की बनती है। साथ ही उक्त कार्य में बाल श्रमिकों से कार्य लिया जा रहा था जो श्रम कानून का उल्लंघन है। इन बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए संबंधित कंपनी सहित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
