CAA और NRC के समर्थन में प्रदर्शन, जन गण मन के साथ समापन

प्रदर्शनकारियों ने मौजूद पुलिसकर्मियों को हार पहनाकर किया स्वागत…
मल्हार स्मृति मंदिर में इकट्ठा हुए सैकड़ो लोग…

Rai Singh Sendhav

देवास। सीएए और एनआरसी को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। कहीं विरोध में तो कहीं समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज देवास में सर्व धर्म समाज के सैकड़ों युवा स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में एकत्रित हुए। जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों का हार पहनाकर स्वागत किया। प्रदर्शन का समापन राष्ट्रगान जन गण मन के साथ किया गया।

आपको बता दें सीएए और एनआरसी के समर्थन में आज देवास में सैकड़ों युवा घर से निकल कर मल्हार स्मृति मंदिर जा पहुंचे। देखते देखते मल्हार स्मृति मंदिर में सैकड़ों की तादाद में सर्व धर्म समाज से युवा इकट्ठे हो गए। देवास में धारा 144 लागू होने की वजह से इन्हें मल्हार स्मृति मंदिर परिसर के अंदर ही प्रदर्शन और ज्ञापन की अनुमति दी गई थी जिसके चलते वहां जमकर प्रदर्शन होता रहा। हाथों में तिरंगा और भगवा ध्वज लहराते युवाओं की टोली वंदे मातरम के नारे गुंजायमान करती रही। सीएए और एनआरसी के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां युवाओं के हाथ में थी। प्रदर्शन के मद्दे नजर एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात था, वही प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हार पहनाकर उनका सम्मान किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शन स्थल पर जन गण मन गाकर प्रदर्शन का समापन किया गया।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks