1971 के भारत-पाक युद्ध में देश के अमर शहीदों और वीर सैनिकों को समर्पित रहा विजय दिवस

देवास पहुंचे प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी…

देवास के प्रभारी भी है पटवारी…

विजय दिवस के मौके पर सलामी के साथ शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की…

मल्हार स्मृति मंदिर सभागार में वीर सैनिकों और उनके परिजनों का किया सम्मान…

मीडिया से बातचीत में दिया बयान-

कांग्रेस और महात्मा गांधी का विचार देशभक्ति से ओतप्रोत रहा…

देश की जर्नी में 1971 का वार सबसे बड़ा गौरव का विषय….

देवास। 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की विजय यात्रा से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम विजय दिवस में पहुंचे प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी।

Rai Singh Sendhav

यहां 1971के अमर शहीदों को पुष्पांजलि दी गई वहीं वीर जवानों और अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की सुमधुर ध्वनियां गुंजायमान हुई।

1971 के भारत-पाक युद्ध में अमर शहीद और वीर जवानों के शौर्य के यादगार पलों को याद दिलाता विजय दिवस का कार्यक्रम शहर के मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अमर शहीदों को पुष्पांजलि दी गई वही उनके परिजनों और उस दौर के वीर सैनिकों को सम्मानित किया गया।

इस दौरानमीडिया से बातचीत करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस और महात्मा गांधी का विचार देशभक्ति से ओतप्रोत रहा…। देश की जर्नी में 1971 का वार सबसे बड़ा गौरव का विषय है। हमारे CM ने इसे विजय दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया, ताकि भावी पीढ़ी में सबसे ऊपर देश है इस भावना को जगाया जाए। इसकी शिक्षा दी जाए। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को इससे जुड़ना था। आज का यह आयोजन देश की भावी पीढ़ी के लिए था।

इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी बोले- कई राजनीतिक दल धर्म ,जाति की बात करते,कई नारे गढ़ते,लोगों और नए बच्चों को भृमित करते।

इसके पीछे उनका मूल मकसद यह रहता कि चुनाव में उनका विचार उनकी पार्टी जीते, लेकिन इस देश की जो मूल भावना है ,कांग्रेस की जो भावना है वह वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। हम विश्व को एक परिवार मानते और देश सर्वोपरी है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks