देवास में प्रदेश के दूसरे मेगा फ़ूड पार्क का उद्घाटन
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया शुभारंभ
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह भी सपत्नीक मौजूद रहे…
देवास। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल देवास के बींजाना पहुंची, उन्होंने यहां 51 एकड़ भूमि में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत से बने मेगा फूड पार्क का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा अब तक हम अलग-अलग तरह के कुल 27 प्रोजेक्ट मप्र को दे चुके है। यह दूसरा मेगा फूड पार्क है। हमने मेगा फूड पार्क को 50 करोड़ की सब्सिडी दी। उन्होंने मप्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम कर्जा माफ़ करने का वादा नहीं करते। हम यानी केंद्र जमीन पर काम करके किसानों को सम्पन्न बनाने का काम कर रहे हैं।

आपको बता दें केंद्र ने 5 वें फेस में 17 मेगा फूड पार्क को मंजूरी दी थी। जिसके तहत देवास औद्योगिक क्षेत्र के बिंजाना में 150 करोड़ की लागत से मेगा फ़ूड पार्क बनाया गया है।
मेगा फूड पार्क से लगभग 5 हजार रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों को प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग को मजबूती प्रदान करने की दिशा में लगातार अग्रसर है ताकि कृषि क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके। यह किसानों की आय दुगनी करने में बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल मेगा फूड पार्क का शुभारंभ करने बींजाना पहुंची। उन्होंने कहा मैं मप्र में दूसरा मेगा फूड पार्क उद्घाटन कर रही हूं, पहला 2016 में खरगोन में करने आई थी और दूसरा आज यहाँ।
हम अब मिनी फूड पार्क स्किम के साथ एक नई स्किम भी हम ला रहे। जैसे घर में अचार, चटनी,दलिया बनाने के लिए भी योजना तैयार कर रहे हैं। किसान जो उगा रहा है, उसका प्रसंस्करण भी खुद किसान करे।
इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी उनके साथ मौजूद थे।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी सपत्नीक शिरकत की। इनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी, विधायक गायत्री राजे पवार भी मंच पर मौजूद थे।
——-