बीजेपी सांसद महेंद्र सोलंकी नही थे मौजूद…
सिविल लाइन स्थित सांसद कार्यालय पर पहुचे कांग्रेसी…
दो कार्यकर्ता झंडा लेकर दीवार फांदकर सांसद के कार्यालय परिसर में अंदर घुसे….
कांग्रेस का झंडा लेकर पहुचे, गेट पर लगाया कांग्रेस का झंडा….
शहर काँग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा अति उत्साह में कार्यालय में दाख़िल हुए कांग्रेसी….
साथ ही कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने लगाया केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार से सौतेला व्यवहार करने का आरोप….
कांग्रेसियो ने जमकर की नारेबाजी…
भारी पुलिस बल मौके पर रहा मौजूद….
सांसद के नाम SDM अरविन्द चौहान को कांग्रेसियो ने सौपा ज्ञापन….
बोले BJP जिला अध्यक्ष नन्द किशोर पाटीदार – शासकीय आवास है, जो सांसदजी को आवंटित किया गया है, प्रशासन को इसकी व्यवस्था बनाकर रखना चहिये,ये प्रशासन का दोष है …
कार्यालय में अंदर घुसकर झंडा लगाने वाले कांग्रेसियो केक खिलाफ कार्यवाही की, की मांग…
देवास।
कांग्रेसियो ने केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रदेश भर के साथ साथ देवास में भी विरोध प्रदर्शन किया ।

कांग्रेसियो ने देवास के BJP सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के सिविल लाईन स्थित कार्यालय पहुचकर कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की । हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी के 2 कार्यकर्ता सांसद के कार्यालय की दीवार फांदकर अंदर पहुच गए, और कांग्रेस पार्टी के झंडे कार्यालय के गेट पर लगा दिए । बाद में पुलिस ने दोनों कार्यकर्ताओ को बाहर निकलवाया।
हालांकि इस पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी कार्यालय पर मौजूद नही थे।
बाद में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने मामले को लेकर क्षमा मांगते हुए इसे कार्यकर्ता का अतिउत्साह बताया । बाद में कांग्रेसियो ने एक ज्ञापन भी सांसद के नाम SDM अरविन्द चौहान को सौपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया।
सांसद के कार्यालय पर कांग्रेसियो के अंदर जाने के मामले को लेकर SDM अरविन्द चौहान ने कहा, कि मामले की जाँच की जायेगी
वही BJP जिला अध्यक्ष नन्द किशोर पाटीदार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया, कि प्रदेश सरकार के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है, और कहा, कि शासकीय आवास है,जो सांसदजी को आवंटित किया गया है, प्रशासन को इसकी व्यवस्था बनाकर रखना चहिये,ये प्रशासन का दोष है।
कार्यालय में अंदर घुसकर झंडा लगाने वाले कांग्रेसियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी BJP जिला अध्यक्ष ने कही ।