अंतरराज्यीय चैन स्नेचर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 04 सोने की चैन,01 मंगलसूत्र,02 बाइक जप्त…

देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

आरोपी सादिक उर्फ आतंक और अब्बास इबादत अली ईरानी निवासी भुसावल गिरफ्तार हुए…

दोनों आरोपी आपस मे भाई…

पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी, और भी बड़े खुलासे की उम्मीद…

देवास।
शातिर इरानी चैन स्नैचर अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपियों को पकड़ने में देवास पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब ₹5 लाख की सोने की चैन मंगलसूत्र व मोटरसाइकिल जब्त की है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भुसावल महाराष्ट्र के हैं और इंदौर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। दोनों ही आरोपी आदतन लुटेरे हैं और मध्य प्रदेश सहित कई प्रांतों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

Rai Singh Sendhav

आपको बता दें देवास में एक ही हफ्ते में एक के बाद एक चैन स्नैचिंग की लगातार हुई वारदातों और वारदात के एक जैसे तरीके ने पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी को यह अंदाज़ लगाने में देर नहीं लगी की शहर में कोई चैन स्नेचिंग गिरोह सक्रिय है। एसपी श्री सोलंकी ने तत्काल एडिशनल एसपी जगदीश डाबर, सीएसपी अनिल राठौर, डीएसपी क्राइम किरण शर्मा की अगुवाई में एसआईटी गठित कर दी। जिसमें टीआई सिविल लाइन, कोतवाली, थाना बरोठा सहित कुछ मुस्तैद जवानों को शामिल किया गया। पुलिस की इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो 5 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में कालानी बाग निवासी सुधा जैसल की चैन खींचने वाले और 12 नवंबर को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिलक नगर गार्डन के पास आशा फड़नीस के गले से चैन झपटने वाले आरोपी वही काले रंग की पल्सर से नजर आए। सीसीटीवी फुटेज और फरियादियों द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस टीम ने अपना मुखबिर तंत्र फैलाया। नतीजतन 28 नवंबर को कैला देवी मंदिर के सामने दोनों आरोपियों के होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी सादिक उर्फ आतंक और अब्बास पिता इबादत अली ईरानी निवासी भुसावल दोनों ही सगे भाई हैं।
पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार सोने की चैन, एक सोने का मंगलसूत्र और दो मोटरसाइकिल जब्त की है। जप्त की गई चैन और मंगलसूत्र पांच वारदातों के हैं। इनमें दो वारदातें देवास की दो रतलाम की और एक उज्जैन की वारदात शामिल है।
पड़ताल में पुलिस को पता चला कि आरोपियों पर लूट के मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में दर्जनों अपराध दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक श्री सोलंकी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जाएगा। इन आरोपियों से और भी मामले खुलासे होने की उम्मीद के साथ इस बात की भी आशंका है कि इस गैंग में और भी सदस्य हो सकते हैं। इस चैन स्नैचिंग गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ₹10 हजार का इनाम पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है।

संपादक

+ posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK No thanks