तीन सदस्यों की पैनल करेगी जांच
सन्तोष गोस्वामी

भौंरासा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाखों रुपए के निर्माण कार्य को लेकर समाचार पत्रों में भ्रष्टाचार की खबरें लगातार दो दिन से स्थानीय पत्रकार उठा रहे थे।
जिसे देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्यों की पैनल बनाई है जो पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी जाएगी दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
किसी को बख्शा नहीं जाएगा जनता के गाड़ी कमाई के पैसे का दुरुपयोग नहीं होने देंगे उक्त वक्तव्य देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में दिए उन्होंने कहा कि मुझे अखबार के माध्यम से ही भौंरासा में हो रहे स्वास्थ्य केंद्र में घटिया निर्माण की जानकारी मिली है व मन्त्री जी ने भी आदेशित किया हे इस संबंध में तीन सदस्यों की पैनल पैनल बनाई गई है जो पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौपेगी स्थानीय पत्रकार लगातार इस मुद्दे को समाचार पत्रों में उठा रहे थे
क्या कहते हे क्षेत्रीय विधायक
इस सम्बंध मे जब पत्रकारो का दल क्षेत्रीय विधायक एवं लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा के पास लेकर गया तो उनके द्वारा तुरंत देवास कलेक्टर को कहा गया कि इस तरह की कोई भी बात जैसे ही सामने आती है उसे तुरंत संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए जरा सी भी लापरवाही निर्माण कार्यों में मैं बर्दाश्त नहीं करुंगा जब स्थानीय अखबारों में इस संबंध खबर छपी है तो उसे देखकर आप इस पर तुरंत कार्रवाई करें ।